December 13, 2024

पुलिस को मिला इंटरसेप्टर वाहन : इसमें हैं हाईटेक सिस्टम, दूसरे वाहन की स्पीड और प्रेसर हॉर्न को करेगा कैप्चर

bmt-a

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पुलिस को शासन की ओर इंटरसेप्टर वाहन दिया गया है। इस वाहन में हाईटेक सिस्टम है,जो दूसरे वाहन के स्पीड, तेज हेडलाईट व प्रेसर हॉर्न को कैप्चर करेगा। पूरे प्रदेश में बेमेतरा समेत मात्र 15 जिलों को यह वाहन दिया गया है। इसमें रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ सरगुजा, जगदलपुर, कांकेर शामिल है। यह वाहन सड़क दुर्घटना की रोकथाम में काम आएगा। आज सोमवार को बेमेतरा जिले के लिए मिले वाहन को एसपी कार्यालय में एसपी रामकृष्ण साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

सड़क दुर्घटना के प्रभावी नियंत्रण के लिए सर्वसुविधायुक्त इंटरसेप्टर वाहनों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी,ताकि ओवर स्पीडिंग, नशे में वाहन चलाना, निर्धारित मापदंड से अधिक चकाचौंध के हेड लाईट्स, वाहन में लगे ध्वनि यंत्रों की तेज आवाज मापने तथा वाहनों के ग्लास में निर्धारित मापदंड से अधिक गहरी काली फिल्म लगाकर अपराध करने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

जिले में इंटरसेप्टर वाहन मिलने से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सकेगी। इस वाहन में ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा 360 डिग्री निगरानी के लिए सर्विलांस कैमरा भी है, जिससे सड़क दुर्घटना के मामले में कानून व्यवस्था की स्थिति की बेहतर निगरानी व सुगम यातायात प्रबंधन की कार्रवाई भी कर पाएंगे। राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा निधि प्रबंधन समिति की अनुशंसा पर राज्य शासन से प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत सड़क सुरक्षा कोष मद से इन वाहनों का प्रबंध किया गया है। इस अवसर पर डीएसपी राजेश कुमार झा, कमल नारायण शर्मा, परवासी यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version