December 24, 2024

एक्शन मोड पर पुलिस, आदतन अपराधियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, एक को जिला बदर करने भेजा प्रस्ताव

BMT-POLICE

बेमेतरा। जिला पुलिस अब एक्शन मोड पर है। आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस ने संतोष सिन्हा पिता समारू राम सिन्हा उम्र 33 निवासी दर्रीपारा वार्ड क्रमांक 10 नवागढ, थाना नवागढ को असामाजिक गतिविधियों पर प्रतिबंधित करने इसे राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक वर्ष के लिए बेमेतरा जिला सहित सरहदी जिला से जिला बदर की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।

आरोपी संतोष सिन्हा द्वारा आए दिन नवागढ़ में लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करते रहता है। इसके खिलाफ थाना नवागढ़ में सात मामले दर्ज है। गांजा जैसे मादक पदार्थ की बिक्री में भी संलिप्त रहा है। इसके अलावा प्रतिदिन पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी किया जा रहा है। बीते दिनों ग्राम लोलेसरा में आयोजित चार दिवसीय संत समागम मेले में बीरू सौरा उम्र 23 निवासी पंडरिया द्वारा लोगों के साथ वाद-विवाद कर रहा था। जन आक्रोश और भीड़ को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया है।

error: Content is protected !!