मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्रारम्भ : मास्टर ट्रेनरों ने मतदान अफसर को प्रोजेक्टर से बताई बारीकीयां
बेमेतरा। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-03 का जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रातः 10.00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा एवं शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया।
कलेक्टर शर्मा ने मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-03 को ज़िला मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की गतिविधियां देखी। उन्होने सभी मतदान अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़ी हर प्रक्रिया और प्रपत्र के बारे में गंभीरता से समझकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग का औरों की तरह सबसे विश्वसनीय चेहरा होता है। इसलिए सभी का दायित्व है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन गंभीरतापूर्वक पूर्ण निष्ठा से करें, जिससे निष्पक्ष,पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपादित हो सके। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी तालमेल एवं सतर्कता से कार्य करने के लिए कहा। जिलाधीश ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जिन कर्मचारियों की पहली बार मतदान करवाने की ड्यूटी लगाई गई है तो ऐसे अधिकारी प्रशिक्षण में दी जा रही सभी नियमों का बेहतर तरीके से रखे, ताकि किसी भी प्रकार की गलती होने की संभावना न होने पाए। उन्होंने सभी पीठासीन और मतदान अधिकारियों को कहा कि निर्वाचन कार्य मे मतदान करवाने के साथ-साथ अपने मताधिकार का उपयोग भी करना जरूरी है, इसलिए सभी फार्म-12 भरकर जरूर दें।
मास्टर ट्रेनर दिलीप सिंह ठाकुर, रेवाराम साहू, पीला राम साहू, अजय कुमार शर्मा, श्याम चरण दिवाकर, मनोज कुमार वर्मा, दीपचंद देवांगन, डॉ कल्याण दास, गौरवर राजपूत द्वारा सभी मतदान अधिकारीयों को अपने-अपने स्तर से अधिकारियों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ ही ईव्हीएम तथा वीवीपैट मशीन का हैंड्सऑन प्रशिक्षण दे रहे है। साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम सिलिंग, मॉक पोल, विभिन्न सूचना प्रपत्र आदि की भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। बता दें की शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में कुल 610 मतदान अधिकारीयों में 18 अनुपस्थित तथा शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 311 मतदान अधिकारीयों में से 6 अनुपस्थित थे। आज की तरह कल भी मतदान अधिकारीयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने संबंधित अधिकारी कों अनुपस्थित लोगों कों कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है | इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम घनश्याम सिंह तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।