April 7, 2025

CG : रीलबाज मैडम सस्पेंड; स्कूल में पढ़ाते-पढ़ाते भी बनाती रहती थी रील, बच्चों ने की थी शिकायत

BMT1112233
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की रील बनाने वाली मैडम पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है। रील नहीं बनाने पर बच्चों को TC काटने की धमकी देती थी। जिसके बाद बच्चों ने कलेक्टर के पास मामले की शिकायत की थी। रील वाली शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भनसुली में पदस्थ थी।

यह है पूरा मामला
बेमेतरा जिले में पदस्थ एक शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय रील बनाने में व्यस्त रहती थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल था। जिसके बाद बच्चों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी। मीडिया से चर्चा के दौरान बच्चों ने आरोप लगाया था कि, जबरदस्ती रील बनवाने के साथ-साथ मना करने पर उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी भी देती थी। जिसके बाद स्कूल की छात्राएं रो-रोकर अपनी परेशानियाँ सांझा की थी। बच्चों ने बताया था कि, क्लासरूम में मैडम पढ़ाई के बजाय रील बनाने और बनवाने में लगी रहती थी।

शिक्षिका को किया गया निलंबित
इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग में हलचल मच गया था। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने के बाद कार्यवाही करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने सस्पेंड का आदेश जारी किया।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version