CG : बारातियों से भरी कार हार्वेस्टर से टकराई, एक की मौत और छह घायल; दो की हालत गंभीर

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में देर रात भीषण सड़क हादसे में एक की मौत छह लोग घायल हो गए। ये सभी ग्राम डूडा (बेरला) से पौसरी (सिमगा) बलेनो कार क्रमांक CG 07 BP 0928 से बारात जा रहे थे। नेशनल हाईवे स्थित ग्राम पथर्रा में हादसे का शिकार हो गए।
इनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े हार्वेस्टर से टकरा गई। यह हार्वेस्टर खराब था, जिसकी मरम्मत का काम चल रह था। कार में कुल सात लोग बैठे थे, जिसमें से चार लोगों को सिमगा भेजा गया व तीन लोगों को बेमेतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक की मौत हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां का इलाज जारी है। इनमें भी दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली द्वारा एफआईआर दर्ज की जा रहीं है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।