December 24, 2024

साजा : चुनाव जीतने के बाद अपने गांव पहुंचे MLA ईश्वर साहू, ग्रामीणों से की भेंट मुलाकात

SAJA-IS

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के साजा विधानसभा चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के बाद विधायक ईश्वर साहू ने बिरनपुर के सक्ति घाट स्थित माता के मन्दिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। वही ग्राम पंचायत भवन के पास मंच पर बैठक लगाकर लोगों से भेंट मुलाक़ात भी की।

बता दें कि ईश्वर साहू विधायक बनने के बाद पहली बार भेंट मुलाक़ात करने अपने गांंव पहुंचे थे, विधायक ईश्वर ने कहा कि अब साजा विधानसभा के लोगों के लिए कुछ दिनों बाद साजा मुख्यालय में कार्यालय होगा, जहां पर चुनाव के समय कार्यालय बनाया गया था। वहीॆ अपना निवास एवं कार्यालय भी रहेगा जिससे विधानसभा के जनता को मिलने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। अपने नए विधायक से मिलने के लिए गांव सहित क्षेत्र के लोगों की मिलने भीड़ लग गई।

error: Content is protected !!