December 24, 2024

सुरक्षा का खास ख्याल : मतदान केंद्र परिसर में लगे मधुमक्खी के छत्ते हटाने के निर्देश

MADHU

बेमेतरा । भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस निर्देश के अनुसार, सभी मतदान केन्द्रों और परिसरों पर मधुमक्खी के छत्ते को हटाने का आदेश दिया गया है। यह निर्देश विशेष रूप से चुनाव प्रक्रिया की सुचारूता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

कलेक्टर व ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने इस निर्देशों को अमल में लाने के लिए सक्रिय रूप से काम किया है। उन्होंने ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, और ज़िला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है। कहा है कि संयुक्त रूप से वन विभाग से समन्वय कर तीन दिवस के भीतर समस्त मतदान केन्द्र/परिसर पर लगे हुए मधुमक्खी के छत्ते को हटा कर संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने कहा है।

इस निर्देश के बाद, मतदाताओं में उत्साह और आत्मविश्वास का बढ़ा है, क्योंकि उन्हें अब चुनावी क्षेत्रों में अधिक सुरक्षित माहौल का आश्वासन है। यह निर्देश न केवल चुनाव प्रक्रिया की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि यह भी साबित कर रहा है कि संविधानिक प्रक्रिया के दौरान भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनकी स्वतंत्रता की गहरी संरक्षा की जा रही है।

जिले के कई मतदान केन्द्रों पर मधुमक्खी के छत्ते लगे हुए है। मधुमक्खी के छत्ते हटाने के लिए पूर्व में भी समय-समय पर इस संबंध में निर्देश दिए गए है। आज की स्थिति में मधुमक्खी नहीं हटाये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी जिला बेमेतरा द्वारा इस संबंध में समय-सीमा की बैठक में एक सप्ताह के भीतर मतदान केन्द्रों में लगे हुए समस्त मधुमक्खी के छत्ते हटा लिये जाने का कथन किया गया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version