महिला स्व-सहायता समूह कलेक्टरेट में हर्बल ग़ुलाल के विक्रय के लिए लगाया स्टॉल
बेमेतरा। छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जय मां सिद्धि महिला स्व-सहायता समूह ग्राम पंचायत महिदही ब्लॉक साजा द्वारा होली त्योहार के मद्देनज़र तैयार किए गए हर्बल ग़ुलाल उत्पादों का विक्रय करने के लिए आज जिला कार्यालय परिसर बेमेतरा में स्टॉल लगाया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने महिला समूह की ओर से लगाये स्टॉल का अवलोकन किया एवं समूह की महिला से उनके द्वारा किये जा रहे उत्पादों के संबंध में जानकारी ली। इसके पश्चात कलेक्टर ने अपने साथ साथ उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के लिए हर्बल ग़ुलाल खरीदे। महिला समूह की महिला ने बताया कि होली त्यौहार के मद्देनजर उनके द्वारा रंग-बिरंगे हर्बल गुलाल तैयार किए गए हैं साथ ही हर्बल साबुन, हर्बल धूप, डिसवाश जेल, हेण्डवाश आदि जैसे सामग्री तैयार किया गया हैं। उन्होने बताया कि इन सामग्रियों को बेचने से अच्छी आमदनी भी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया की आज सुबह से ही हर्बल ग़ुलाल की लगातार बिक्री हो रही इसके अभी तक अच्छी आमदनी प्राप्त हुई हैं।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल, यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी गुडडू लाल जगत, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई सहित कलेक्टरेट के कर्मचारी उपस्थित थे।