December 23, 2024

बेमेतरा में दो लोगों ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

BEMETARA THANA

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण अज्ञात है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्रीतराई निवासी रोशन लाल साहू पिता तुलाराम साहू उम्र 32 वर्ष और बेमेतरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 15 निवासी नंदलाल पिता ढेलउ यादव उम्र 47 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। अभी तक इन दोनों के आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!