September 8, 2024

बेमेतरा के दो शिक्षक अनुस्थापन प्रशिक्षण में गुवाहाटी पहुंचे, 20 दिनों तक सीखेंगे शिक्षा को कला से जोड़ना

बेमेतरा। सांस्कृतिक स्रोत और प्रशिक्षण केन्द्र (सीसीआरटी) नई दिल्ली ने गुवाहाटी (असम) केंद्र में 24 जुलाई से 13 अगस्त 2024 तक आयोजित अनुस्थापन प्रशिक्षण में बेमेतरा जिले से दो शिक्षक राजेंद्र कुमार साहू शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला और भूपेंद्र कुमार साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिलई विकासखण्ड बेमेतरा शिक्षक प्रशिक्षण लेने गए हैं।

सीसीआरटी स्रोत व्यक्ति अभय गजेंद्र ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को कला से जोड़ना है। सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने सेवारत शिक्षकों के लिए विभिन्न तरह के प्रशिक्षण का आयोजन किया है। जैसे शिक्षा में पुतली कला की भूमिका, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण में विद्यालय की भूमिका आदि। इस अनुस्थापन प्रशिक्षण में देश भर के शिक्षक-प्रशिक्षक सम्मिलित होते हैं।

प्रशिक्षण का उद्देश्य अध्यापकों के विभिन्न क्षेत्रों की कलात्मक और सांस्कृतिक संपदा का अध्ययन करना और शिक्षा के लिए कला के प्रयोग का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कार्यशालाओं, प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति सांस्कृतिक क्लब योजना और प्राचार्य-अधिकारियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाता है। प्रशिक्षण के बाद स्कूल के लिए शैक्षिक और सांस्कृतिक किट भी नि:शुल्क दिया जाता है। सांस्कृतिक किट, स्लाइड और प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूलों में सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर का प्रदर्शन किया जाता है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!