मंदिर में हाथ साफ करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, दो महिलाएं भी शामिल, पुलिस ने तीनों को भेजा जेल
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पुलिस चौकी देवरबीजा ने मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिला शामिल है। ये चोर मंदिर में दर्शन करने आने वाले महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे और भीड़ में उनके महंगे आभूषण, रुपए की चोरी करते थे। पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी एएसआई डीएल सोना ने बताया कि इसी माह तीन अप्रैल को पीड़िता सुखमनी कौशल पति लालाराम कौशल उम्र 55 निवासी ग्राम पेन्ड्रावन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 मार्च को वह अपने परिवार के साथ सिद्धी माता मंदिर दर्शन करने के लिए ग्राम संडी आई थी।
मंदिर में भीड़ थी इसी दौरान दोपहर एक बजे मंदिर परिसर में उनके गले में पहले 9 नग सोने की पत्ती कीमत 30 हजार रुपए समेत अन्य सामान की चोरी कर ली गई। शिकायत पर पुलिस ने विवेचना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र में कुछ संदिग्ध घूम रहे है। पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ कि तो मामले का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने आरोपी अजय ऊर्फ छोटू डेढे पिता नारायण डेढे उम्र 28, महिला आरोपी कनकी बाई पुर्णहले पति विश्वनाथ पुर्णहले उम्र 35 व सुलेसना बाई डेढे पति अजय ऊर्फ छोटू डेढे उम्र 27 सभी निवासी ग्राम पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार किया है।