December 23, 2024

मतदाता जागरूकता अभियान : बेरला के आनंदगांव में नववधु का सम्मान, मतदान की शपथ भी दिलाई गई

BERLA BMT

बेमेतरा। आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) चलाया जा रहा है। मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप गतिविधियां संचालित होने से शतप्रतिशत मतदान हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

बेरला विकासखंड के ग्राम आनंदगांव में तहसीलदार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सरिता मढ़रिया द्वारा नववधु को सम्मानित किया गया। आनंदगांव के युवा मतदाता जो 18 वर्ष पूर्ण कर पहली बार अपने मतों का प्रयोग करेंगे, उन्हें भी गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकलकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। जिसमें तहसीलदार सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

वही शासकीय महाविद्यालय बेरला के छात्रों ने नुक्कड़ सभा कर लोगों को मतदान की जानकारी दी। अभियान के माध्यम से मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्वीप कार्यक्रम के विकासखंड रिसोर्स पर्सन, विकेश यादव, बीईओ जयप्रकाश कर्मकार, अवधेश ऊईके, बीएलओ, सुपरवाइजर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!