November 15, 2024

बेरला में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए मनाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बेमेतरा । जिला अतर्गत विधानसभा निर्वाचन 2023 में कई मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम रहा था | भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचनों में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने यथा संभव प्रयास कर रही है।

जिले में मतदान प्रतिशत वृद्धि किये जाने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 28 मार्च के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में नगर पंचायत बेरला प्रांगण में वृहद् स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे एक साथ नगर पंचायत के अधिकारी द्वारा वृहद् संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाताओ को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी पाइंट बनाया गया था जिसमें नागरिकों ने अपनी सेल्फी ली।

नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनीष दुबे ने बताया कि महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की सूचना हेतु निकाय में पिछले 3 दिन से लगातार मुनादी कराया गया था तथा कार्यक्रम में शामिल होने महिलाओं को विशेष रूप से आमंत्रित भी किया गया था | कार्यक्रम में आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से किया गया, इसमें किसी भी प्रकार के राजनीती प्रभावी व्यक्तिओं को शामिल नहीं किया गया था | मतदाता शपथ कार्यक्रम के दौरान 350 महिलाओं व 150 पुरुषों ने शपथ ली। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिंकी मनहर, तहसीलदार सुभाष शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जागेंद्र साहू, नायब तहसीलदार चंद्रकांत राही एवम राजश्री पांडे, रजिस्ट्रार भारती शर्मा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनीष दुबे, सहायक अभियंता मयंक राठौड़, नगर पंचायत के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!