November 16, 2024

मतदाता जागरूकता : ग़ुब्बारे पर लिखे स्वीप स्लोगन, जानता को कर रहे आकर्षित

बेमेतरा । भारतीय लोकतंत्र में मतदाता जागरूकता का महत्व बढ़ रहा है और इसके संदेश को पहुंचाने के लिए अनेक नए-नए माध्यम अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बेलून ( गैस का ग़ुब्बारा) एक अद्वितीय और प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। यहां, हम बताएंगे कि कैसे बेलून (गैस का ग़ुब्बारा) के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। पिछली बैठक में कलेक्टर व ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने ऐसे ग़ुब्बारे स्वीप कार्यक्रम में लगाने के निर्देश दिये थे।

बेलून का प्रयोग चुनावी अभियानों में एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में हो रहा है। इसके माध्यम से राजनीतिक दल और चुनावी प्रचारक मतदाताओं तक सीधे संदेश पहुंचा रहे हैं। बेलून के माध्यम से छोटे-मोटे वीडियो, जिनमें चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश दिए जा रहे हैं, मतदाताओं को समय-समय पर पहुंचाए जा रहे हैं। कलेक्टर कार्यालय परिसर एवं ज़िला मुख्यालय के बेसिक मैदान मे बेलून ( गैस का ग़ुब्बारा) के माध्यम से स्वीप् का संदेश दिया जा रहा है। यह ग़ुब्बारा आम जानता को दूर से नज़र आ रहा है। जिस पर स्लोगन लिखे है। जो जानता को आकर्षित कर रहे।

बेलून के जरिए सामान्य जनता, मतदाताओं को विभिन्न चुनावी मुद्दों पर शिक्षित किया जा रहा है। इससे मतदाताओं को अच्छे से समझाया जा रहा है कि उनका वोट कितना क़ीमती है। उसका प्रयोग करना चाहिये। वास्तव में बेलून का प्रयोग उन समाज के सेगमेंट्स के लिए भी किया जा रहा है जो अधिकांश अंग्रेज़ी या अन्य भाषाओं को समझने में कठिनाई महसूस करते हैं।इस प्रकार, बेलून्न के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास चुनावी प्रक्रिया को अधिक लोकतांत्रिक और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। इस साधन का उपयोग बड़ी संख्या में करते हुए, हम निश्चित रूप से अपने लोकतंत्र को मजबूत और सुरक्षित बना सकते हैं।

error: Content is protected !!