November 28, 2024

बेमेतरा के तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में होगी वोटिंग, शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

बेमेतरा। Chhattisgarh Assembly Election 2023: बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र साजा, नवागढ़ व बेमेतरा में दूसरे चरण वोटिंग होगी। जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है। निर्वाचन में विधि व्यवस्था संधारण व आदर्श आचार संहिता को लेकर जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) की स्थापना की गई है। जहां पर 24 घंटे अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने आदेश जारी कर नियंत्रण कक्ष में नियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा है। कंट्रोल रूम जिला संयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-4 में स्थापित है। तीन पाली में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) का नंबर 07824-222103 व टोल फ्री नंबर 1950 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, सहायक प्रभारी अधीक्षक पवन सिंह परमार और निर्वाचक पर्यवेक्षक संतोष नामदेव है। इस कंट्रोल रूम में आम नागरिक निर्वाचन व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत आदि कंट्रोल रूम मे दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी प्राप्त होने वाली शिकायतों को तुरंत संबंधित अधिकारियों को भेजेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version