अब बाजार में नहीं बिकेगा TVS का ये स्कूटर, 2010 में हुआ था लॉन्च
नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने वीगो (Wego) स्कूटर का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. 110cc वाले इस स्कूटर को BS-6 एमिशन नॉर्म्स में अपडेट नहीं करेगी. कंपनी अपने ज्यादातर टू व्हीलर BS-6 में अपग्रेड कर चुकी है. कंपनी TVS Wego को साल 2010 में लॉन्च किया था. निर्यात करने के लिए कंपनी इस स्कूटर का BS-4 मॉडल बनाती रहेगी. टीवीएस वीगो बंद होने के बाद अब बाजार में 100 सीसी वाले स्कूटर्स की संख्या और कम हो गई है. बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से देश में BS-6 नॉर्म्स लागू हो चुके हैं. इसके तहत देश में अब सिर्फ BS-6 ही गाड़ियां ही बिकेंगी.
पावर
टीवीएस वीगो में 109.7cc का इंजन दिया गया था। यह इंजन 7500 rpm पर 7.90 bhp का पावर और 5500 rpm पर 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं.
क्यों बंद की ये स्कूटर?
टीवीएस वीगो स्कूटर को भारत में काफी पसंद किया गया था. लेकिन अब इसकी ज्यादा बिक्री नहीं हो रही थी. इस समय जूपिटर और एनटॉर्क, टीवीएस के सबसे पॉप्युलर स्कूटर हैं. कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है.
टीवीएस वीगो के बंद होने के बाद अब मार्केट में 110cc वाले स्कूटर्स की संख्या और कम हो गई. यामाहा ने भी हाल में 110सीसी स्कूटर सेगमेंट नहीं बनाने की है.