December 23, 2024

Bank Holiday May : मई में 13 दिन बंद रहेंगे Bank, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

bank-crowd-86_5

नई दिल्ली।  कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए 4 मई तक का लॉकडाउन है. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन 4 मई को खत्म होगा।  यूँ तो लॉकडाउन के दौरान भी बैंक खुले रहे लेकिन लोगों को बैंक जाने के लिए लगातार रोका जा रहा था जिससे की बैंकों में भीड़ नहीं बढ़े।  अब अगर lockdown खुलता है तो लोग बैंक तो जरूर जाएंगे।  अगर आप भी मई में बैंक जानें का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।  दरअसल RBI की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार मई में पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।  इनमें ईद, बुद्धपूर्णिमा, मजदूर दिवस जैसे अवकाश भी शामिल हैं।  इन 13 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं।  इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।  इसलिए इन तारीखों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है जिससे आप समय से पहले ही अपना काम पूरा कर लें।  आइए बताते हैं मई 2020 में बैंक किस वजह से बंद रहेंगे।  


किस तारीख को क्यों है बैंक की छुट्टी

1 मई को सभी राज्यों में मई दिवस (मजदूर दिवस) का अवकाश है। 3 को रविवार है. 7 मई को बेलापुर, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम, कोलकाता, कोची, इंफाल, हैदराबाद, गुवाहटी, चेन्नई, बेंगलुरु में बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है।  8 मई को कोलकाता में रवींद्रनाथ टैगोर जयंती है. 9 मई को दूसरा शनिवार और 10 मई को रविवार की छुट्टी है। 

17 मई को रविवार, 21 मई को जम्मू और श्रीनगर में शब-ए-कादर की छुट्टी है।  22 मई को जम्मू और श्रीनगर में जुम्मत-उल-विदा की छुट्टी हैं।  23 को चौथा शनिवार और 24 को रविवार का हॉलिडे है।  25 मई सभी राज्यों में रमज़ान ईद (ईद-उल-फ़ित्र) (शवल -1) की छुट्टी है।  31 मई को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। 

error: Content is protected !!