December 24, 2024

CG : सुमीत ज्वेलर्स में डायमंड शॉपिंग फेस्टिवल शुरू, गोल्ड क्वॉइन फ्री

SUMEET

रायपुर। ज्वेलरी बैंड शोरूमों में से एक सुमीत ज्वेलर्स में आभूषण खरीदारों के लिए 11 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ‘डायमंड शॉपिंग फेस्टिवल’ लाया गया है, जहां शादी-ब्याह समेत अन्य अवसरों के लिए मनभावन गहनों की खरीदी की जा सकती है, साथ ही पाएंगे गोल्ड क्वॉइन फ्री। यानी डायमंड शॉपिंग फेस्टिवल में हीरे के गहनों की खरीदी पर आपको सोना भी मिलेगा, वो भी फ्री। इस फेस्टिवल विशेष ऑफर के तहत प्रत्येक एक लाख की ज्वेलरी खरीदी पर गोल्ड क्वाइन फ्री दिया जा रहा है।

आभूषण खरीदारों के पास अच्छा मौका है, इस बढिय़ा ऑफर के साथ अपनी मनपसंद ज्वेलरी की खरीदी करने का। वैवाहिक अवसरों को देखते हुए एक्सक्लूसिव ब्राइडल ज्वेलरी की शानदार कलेक्शन अवेलेबल है। इस एक्सक्लूसिव कलेक्शन में लेटेस्ट डिजाइंस और यूनिक पैटर्न की ज्वेलरी है। सुमीत ज्वेलर्स के डायमंड शॉपिंग फेस्टिवल का लाभ रायपुर के शोरूम के अलावा दुर्ग, राजिम और राजनांदगांव शोरूमों में भी लिया जा सकता है। बता दे कि सुमीत ज्वेलर्स 19 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं आभूषण खरीदारों को देते आया है। ‘हम गढ़ते है विश्वास’ के साथ इस ज्वेलर की लोगों के बीच एक मजबूत साख है। लोग अपने मनपसंद आभूषणों की खरीदी सुमीत ज्वेलर्स से करना पसंद करते हैं। यहां हर अवसरों के लिए हर तरह की ज्वेलरी की श्रृंखला मौजूद है।

error: Content is protected !!