April 14, 2025

बेहतरीन आवासीय प्रोजेक्ट : सर्वसुविधायुक्त वॉलफोर्ट मंगलम सिटी का भूमिपूजन रविवार को

WALLFORT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग-भिलाई। वॉलफोर्ट समूह ने अब तक जो बेहतरीन आवासीय प्रोजेक्ट दिए हैं उसकी खूबियां न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,ओडीसा व झारखंड तक है। राजधानी रायपुर के बाहर जाकर प्रोजेक्ट लांच करने की योजना काफी समय से थी,बस इसके लिए अच्छे साइट की तलाश थी और वह दुर्ग-दल्ली राजहरा रोड, पुलगाँव चौक, न्यू होलसेल कपड़ा मार्केट, सीएसआईटी कॉलेज के पास दुर्ग में मिला और यहां वॉलफोर्ट मंगलम सिटी के नाम से प्रीमियम सेग्मेंट का रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट लांच किया जा रहा है,इसके लिए भूमिपूजन रविवार 7 मई को है। इस प्रोजेक्ट के आने से दुर्ग,भिलाई,बालोद,राजनांदगांव से लेकर दल्लीराजहरा तक के लोग अपने आशियाने का सपना पूरा कर सकेंगे। वे भी वॉलफोर्ट जैसे ख्यातिलब्ध समूह के साथ जुड़कर अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाली प्रोजेक्ट में रहना चाहेंगे जहां आज ही नहीं बल्कि कल का भी फ्यूचर होगा। भूमिपूजन के साथ ही व्यापक तौर पर वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम समूह ने इस दिन रखा है क्योकि आगे ग्रीन बेल्ट पर ही उन्होने अपना प्रोजेक्ट विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही बुकिंग भी प्रारंभ हो जायेगी।

वॉलफोर्ट समूह के निदेशक पंकज लाहोटी व अर्पित पारख, नवकार डेवकॉन के निदेशक ऋषभ जैन ने वॉलफोर्ट मंगलम सिटी प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि सारी परिस्थितियों को परखने के बाद उन्होने इस जगह को चुना है। इसलिए कि यह सभी दृष्टिकोण से अनुकूल है। कुल 28.5 एकड़ के प्रोजेक्ट में प्रीमियम विला के लिए प्लाट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं और प्लाट्स लेने वाले चाहें तो उन्हे बंगलोस बना कर भी दिया जायेगा। प्लाट्स की साइज 1500 से लेकर 2800 स्केवयर फीट तक का है। 2 लाख स्केवयर फीट पर क्लब हाउस व गार्डन एवं 80 से ज्यादा एमेनिटीज के साथ यहां आधुनिक जीवन शैली की सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी। हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण प्रोजेक्ट के साथ आधुनिक जीवन शैली की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने दुर्ग-भिलाई व बालोद के निवासियों के लिए यह प्रीमियम प्रोजेक्ट तैयार किया है। इन शहरों के अलावा जिन्हे जरूरत हैं किसी भी शहर से आकर भी लोग प्रापर्टी खरीद सकते हैं। इस प्रोजेक्ट का आर्किट्ेक्ट मुंबई की अनुभवी टीम हैं एवं वास्तु व एनर्जी एक्सपर्ट है बाबी शाह। जिस तरह उनके पिछले प्रोजेक्टों को लोगों ने हाथों-हाथ लिया,पूरी उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट भी लोग उसी अंदाज में पसंद करते हुए बुकिंग करायेंगे। जो इस बात से संभावित दिख रहा है कि लांच करने के पहले ही काफी बड़ी संख्या में इंक्वायरी आ रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version