November 15, 2024

ऑनलाइन शिक्षा : बायजू ने सिल्वर लेक, अन्य से धन जुटाया

नई दिल्ली।  शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायजू ने सिल्वर लेक और मौजूदा निवेशकों…टाइगर ग्लोबल, जनरल अटलांटिक तथ आउल वेंचर्स से नया कोष जुटाया है. हालांकि, कंपनी ने इसका ब्योरा नहीं दिया है। 


सूत्रों का कहना है कि बायजू ने करीब 50 करोड़ डॉलर (3,672 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. वित्तपोषण के इस नए दौर के हिसाब से बायजू का मूल्यांकन 10.8 अरब डॉलर बैठता है.

बायजू के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि संकट के इस दौर में सकारात्मक रुख वाले क्षेत्र में हैं. इस दौरान ऑनलाइन शिक्षा तेजी से बढ़ रही है. इससे अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को मदद मिल रही है.”बायजू की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि वित्तपोषण के नए दौर में सिल्वर लेक के अलावा मौजूदा निवेशकों…टाइगर ग्लोबल, जनरल अटलांटिक और आउल वेंचर्स ने हिस्सा लिया. 

error: Content is protected !!