January 8, 2025

16.26 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, शेयर बाजार में जारी गिरावट में बर्बाद हुई निवेशकों की कमाई

SWAHA

मुंबई । सोमवार 30 सितंबर को जब शेयर बाजार खुला था तो शायद निवेशकों ने इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि ये सप्ताह उनके लिए एक विनाशकारी सप्ताह साबित होगा। पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरू हुई गिरावट आज यानी इस हफ्ते के शुक्रवार तक लगातार जारी रही। शेयर बाजार में पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला आज लगातार 5वें दिन भी जारी रहा। शेयर बाजार में जारी विनाशकारी गिरावट के बीच निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए।

निवेशकों के 16.26 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव का सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। बाजार में 5 दिनों से जारी गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 16.26 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इन 5 दिनों की गिरावट के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 16,26,691.48 करोड़ रुपये घटकर 4,60,89,598.54 करोड़ रुपये पर आ गया।

सेंसेक्स में इस हफ्ते कुल 3883.40 अंकों की गिरावट
हफ्ते के आखिरी दिन यानी आज बीएसई सेंसेक्स 808.65 अंक टूटकर 81,688.45 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 200.25 अंक टूटकर 25,049.85 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि भारतीय बाजार के लिए ये हफ्ता काफी बुरा बीता। इस हफ्ते सेंसेक्स में कुल 3883.40 अंकों की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 में इस हफ्ते कुल 1129.10 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था बाजार
पिछले हफ्ते गुरुवार को सेंसेक्स 666.25 अंकों की तेजी के साथ 85,836.12 अंकों पर और निफ्टी 50 211.90 अंकों की बढ़त के साथ 26,216.05 अंकों के नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ था। यानी पिछले हफ्ते गुरुवार के बाद से अभी तक सेंसेक्स में 4147.67 और निफ्टी में 1166.20 अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

सेंसेक्स की इन 2 कंपनियों में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव
आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, शेयर बाजार में कोहराम मचाने वाली इस गिरावट में इंफोसिस के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.33 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!