April 1, 2025

हल्की बढ़ोतरी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 25 अंक ऊपर, निफ्टी 23,600 पर

share_market

share_market

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 25 अंकों की उछाल के साथ 77,631.43 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.04 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,600.40 पर खुला.

आज के कारोबार के दौरान पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, अदानी ग्रीन एनर्जी, पीरामल एंटरप्राइजेज, रेमंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सीईएससी, डीसीएम श्रीराम, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, हिल्टन मेटल फोर्जिंग, खेतान केमिकल्स, यूफ्लेक्स और बीईएमएल के शेयर फोकस में रहेंगे.

गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 317 अंकों की उछाल के साथ 77,606.43 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,591.95 पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एलएंडटी के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

ऑटो और फार्मा को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक 1 फीसदी बढ़ा.

भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार को कमजोर शुरुआत के बाद वापसी की, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए ऑटो आयात शुल्कों को लेकर चिंताओं के कारण शुरुआती गिरावट की भरपाई आईटी शेयरों ने नुकसान कम करने से हुई, जिससे व्यापक बाजार को समर्थन मिला.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version