November 16, 2024

शेयर बाजार में लौटी रौनक, 235 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी फिर 22,000 के पार, फोकस में हैं ये स्टॉक्स

मुंबई। शेयर बाजार ने बुधवार को तेजी के साथ ओपनिंग की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह मार्केट खुलते समय यानी 9 बजकर 15 मिनट पर 235.29 अंक की उछाल के साथ 72,705.59 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। साथ ही साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 80.40 अंकों की तेजी के साथ 22085.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, शेयर मार्केट ओपन होने पर निफ्टी पर बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में थे, जबकि यूपीएल, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, विप्रो और नेस्ले इंडिया घाटे में रहने वाले शेयर के तौर पर सामने आए।

बैंक निफ्टी भी मजबूत खुला
व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स करीब 44 अंक या 0.09% बढ़कर 46,643.45 पर खुला। अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंडाल्को निफ्टी 50 में टॉप पर रहे। जबकि ब्रिटानिया, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा कंज्यूमर, यूपीएल और एचडीएफसी बैंक 27 मार्च को निफ्टी 50 में टॉप पर रहे। जानकारों का मानना है कि बैंक निफ्टी अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 47000 – 47200 की ओर अपना रिट्रेसमेंट फिर से शुरू करेगा।

क्रूड और निवेशकों का रुझान
मंगलवार को F&O प्रतिबंध सूची में SAIL एकमात्र स्टॉक था। बुधवार सुबह WTI क्रूड की कीमतें 0.52% की गिरावट के साथ 81.22 डॉलर पर और ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.68% की गिरावट के साथ 85.66 डॉलर पर कारोबार करते देखे गए। बता दें, एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 26 मार्च को शुद्ध रूप से ₹10.13 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने ₹5,024.36 करोड़ के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बेंचमार्क द्वारा कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बढ़त खत्म होने के बाद बुधवार को एशिया में शेयरों में तेजी आई, निवेशकों ने उस रैली के बाद पोर्टफोलियो में बदलाव किया, जो इस साल पहले ही 4 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच गया है। लाइवमिंट के मुताबिक, जापान में शेयर खुले में चढ़े, जबकि ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण कोरियाई शेयरों में थोड़ा बदलाव हुआ। वायदा ने हांगकांग में गिरावट का संकेत दिया।

error: Content is protected !!