January 9, 2025

हम गढ़ते हैं विश्वास : सुमीत ग्रुप का राजधानी में खुला नया शोरूम, ज्वेलरी के बेहतरीन कलेक्शन एक ही जगह पर उपलब्ध…

sumit jwellers

०० शोरूम में देशभर के बेहतरीन कारीगरों के आभूषणों के कलेक्शन ग्राहकों के लिए किया है पेश

०० हम गढ़ते है विश्वास के नाम से सुमीत ग्रुप ने 17 साल पहले की थी अपनी शुरुआत

रायपुर| सुमित ग्रुप ने अलग अंदाज के साथ अपनी एक और नई पारी की शुरुआत किया है, रायपुर के मालवीय रोड स्थित सुमीत ज्वेलर्स सोने-चांदी, डायमंड ज्वेलरी के अनेक वैरायटी के साथ अपने शोरूम की शुरुआत की है, इस शोरूम में देशभर के बेहतरीन कारीगरों के आभूषणों के कलेक्शन ग्राहकों के लिए पेश किए है|

सुमीत ग्रुप के पंकज कांकरिया ने बताया कि हम गढ़ते है विश्वास के नाम से अपनी शुरुआत की थी, ग्राहकों के इसी विश्वास को जीतते हुए दोबारा 17 साल बाद सुमीत ज्वेलर्स के एक और नए शोरूम की शुरुआत किया है जिसमे अनेक प्रकार की सुविधाए सभी वर्ग के ग्राहको के लिए रखी गई है| सुमीत ग्रुप के डायरेक्टर अशोक कांकरिया ने बताया कि रायपुर में पिछले 17 साल से सुमीत ज्वेलर्स ग्राहकों की सेवा में उपलब्ध है, सुमीत ग्रुप की शुरुआत 05/05/05 को हुई और आज भी 22/2/22 बहुत शुभ दिन है इसी ऐतिहासिक दिन के अवसर पर नए शोरूम की शुरुआत हुई है | हम पर ग्राहकों ने जो विश्वास जताया है उनका आभार व्यक्त करते है, सुमीत ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान में आभूषणों की लेटेस्ट व अलग-अलग वैरायटी के साथ ही क्वालिटी का भी ख़ासा ध्यान रखा गया है| मालवीय रोड स्थित तीन मंजिले शोरूम अपने आप में ही बहुत ही भव्य है और हमें विश्वास है कि हमारा यह शोरूम, स्टाफ व कलेक्शन अपने ग्राहकों की विश्वसनीयता पर जरुर खरा उतरेगा| सुमीत ग्रुप के डायरेक्टर अशोक कांकरिया ने बताया कि शोरूम के ग्राउंड फ्लोर में रिंग, चैन, मंगलसूत्र, लॉकेट सहित कई आभूषणों का प्रबंध किया गयाहै, पहले माले पर चांदी के बर्तन, पायल, चांदी के उपहार कलेक्शन की व्यवस्था की गई है तथा दुसरे माले में गोल्ड और डायमंड के सम्पूर्ण कलेक्शन रखे गए है जिसे देशभर के प्रसिद्ध व ख्यातिलब्ध कारीगरों से बनवाया गया है|

error: Content is protected !!