बिलासपुर : दीक्षांत समारोह से पहले लापता हुई गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा, अपहरण की आशंका

बिलासपुर शहर एएसपी ओपी शर्मा ने जनरपट डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि युवती के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ में इस बात का पता चला है कि युवती पिछले एक हफ्ते से परेशान चल रही थी. दीक्षांत समारोह के रिहर्सल के लिए वो कल विश्वविद्यालय के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी है. युवती के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. तलाश जारी है।
वहीं इस मामले में बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 29 फरवरी की शाम को छात्रा के गुमशुदगी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है. जिसके बाद तत्काल पुलिस ने छात्रा के सभी दोस्तों से पूछताछ की है और आसपास के सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. छात्रा का मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस किया जा रहा है. लगातार पुलिस परिजनों के संपर्क में है. उन्होंने ये भी बताया कि छात्रा को गोल्ड मेडल दिया जाना था, लेकिन राष्ट्रपति के हाथों सम्मान नहीं दिया जाना था।