December 22, 2024

एक और दंतैल हाथी ‘गणेश’ की मौत : नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, 9 दिनों में छठे हाथी ने तोड़ा दम

Elephant-Raigarh

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में 9 दिनों के भीतर छठे हाथी की मौत से सूबे के वन महकमें में हड़कंप मचा हुआ हैं। धरमजयगढ़ में एक और दंतैल हाथी की मौत हो गई है। ग्रामीण इसे आतंक का पर्याय बना गणेश हाथी बता रहे है, जिसका शव मिला है। गणेश हाथी ने कुछ जिलों के कई इलाकों में लोगों की जान ले चुका था और कई घरों को तबाह किया था।  बीती रात छाल रेंज के बेहरामार गाँव के किनारे वह विचरण कर रहा था।  सुबह गांव में उसका शव बरामद हुआ।  मौत की वजह क्या हो सकती है इसका पता नहीं चल सका है।  हाथी की मौत की सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 


डीएफओ प्रियंका पांडे के मुताबिक मृतक हाथी के गणेश होने का अंदेशा है, जिसे कॉलर आईडी लगाया गया था, लेकिन कुछ माह पहले ही उसके गले से रेडियो कॉलर आईडी गिर गया था।  फिर से गणेश का रेस्कयू करने वन विभाग द्वारा तमाम कोशिश भी की गई थी, लेकिन गणेश की पहचान नहीं हो पा रही थी।  उन्होंने कहा कि गणेश होने का अंदेशा उसके गले के निशान से हुई है।  जहां कॉलर आईडी लगाया गया था।  मौके पर कटहल मिला है, जिसे गणेश ने खाया है।  उसके शरीर पर चोट के कोई निशान मिला नहीं है. जिससे उसकी मौत की वजह साफ नहीं पाई है। 


वन विभाग के आलाधिकारी कर्मचारी मौके पर हैं और मौत की वजह ढूंढने में लगे हैं. आखिर मौत का कारण क्या हो सकता है ? इससे पहले भी धरमजयगढ़ के गेरसा गांव में 16 जून को एक हाथी की मौत हो गई थी. जिसकी मौत करंट की चपेट में आने से होना पाया गया था। 

  • छत्तीसगढ़ में इन सभी हाथियों की जान 9 जून से लेकर 18 जून के बीच गई.
  • सूरजपुर के प्रतापपुर में 9 और 10 जून को एक गर्भवती हथिनी समेत 2 हथिनी की मौत हुई थी.
  • बलरामपुर के अतौरी के जंगल में 11 जून को 1 हाथिनी की मौत.
  • धमतरी के माडमसिल्ली के जंगल में 15 जून को एक हाथी के बच्चे की मौत.
  • रायगढ़ के धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को 2 हाथियों की मौत.
error: Content is protected !!