March 31, 2025

बिलासपुर : दीक्षांत समारोह से पहले लापता हुई गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा, अपहरण की आशंका

Rameshwari
FacebookTwitterWhatsappInstagram
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा रामेश्वरी राव मराठा (25 वर्ष) शुक्रवार शाम से लापता है. खोजबीन के बावजूद कहीं नहीं मिलने पर परिजनों ने अपहरण की आंशका जताते हुए सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही लापता छात्रा की भाई ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर मदद के लिए गुहार भी लगाई है. आज विश्वविद्यालय में 8वां दीक्षांत समारोह होने जा रहा है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे हुए है. उससे पहले यह छात्रा लापता हो गई है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
2 मार्च को विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद गोविंद आज बिलासपुर आए हुए है. उनके हाथों गोल्ड मेडल देकर टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाना है. 2014 बैच की पास आउट बीए एलएलबी छात्रा रामेश्वरी राव मराठा दीक्षांत समारोह के लिए रिहर्सल करने कल विश्वविद्यालय आई हुई थी. फिर वहां से शाम चार बजे घर जाने निकली, लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंची है. जिसके बाद परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए सिविल लाइन थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया है। 

बिलासपुर शहर एएसपी ओपी शर्मा ने जनरपट डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि युवती के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ में इस बात का पता चला है कि युवती पिछले एक हफ्ते से परेशान चल रही थी. दीक्षांत समारोह के रिहर्सल के लिए वो कल विश्वविद्यालय के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी है. युवती के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. तलाश जारी है।

वहीं इस मामले में बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 29 फरवरी की शाम को छात्रा के गुमशुदगी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है. जिसके बाद तत्काल पुलिस ने छात्रा के सभी दोस्तों से पूछताछ की है और आसपास के सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. छात्रा का मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस किया जा रहा है. लगातार पुलिस परिजनों के संपर्क में है. उन्होंने ये भी बताया कि छात्रा को गोल्ड मेडल दिया जाना था, लेकिन राष्ट्रपति के हाथों सम्मान नहीं दिया जाना था।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version