November 24, 2024

मुंगेली : डिजिटल ट्रेनिंग लेकर स्मार्ट बन रही हैं महिलाएं

मुंगेली।  छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की महिलाएं अब आगे बढ़ रही है और आत्मनिर्भर बन रही हैं. मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता के तहत साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देश पर मुख्यमंत्री ई-साक्षरता केंद्र मुंगेली में भी संचालित किया जा रहा है, जिसमें घरेलू अनपढ़ सभी महिलाएं इन केंद्रो में पहुंच कर डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर रही है. महिलाएं अपने घर का पूरे काम खत्म कर कुछ घंटे निकाल कर मुख्यमंत्री ई-साक्षरता केंद्र पहुंचती है और यहां इन्हें कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

महिलाएं जो अज्ञानता या पढ़े लिखे नहीं होने के कारण काफी पीछे रह जाती थी इन्हें डिजिटल साक्षर बनाया जा रहा है. केवल 5वीं तक पढ़ी 44 वर्षीय कुसुमलता जायसवाल ने बताया कि जानकारी नहीं होने के कारण मोबाइल के उपयोग में बहुत दिक्कत आती थी. पर अब ई-साक्षर केंद्र में प्रशिक्षण लेकर अब वो आसानी से ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान,टिकट बुकिंग सहित कई काम घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से कर लेती है. साथ ही टिफिन का व्यवसाय करने में भी मदद मिलती है।
ऐसे ही 300 से अधिक महिलाएं है जो ई-साक्षरता केंद्र  पढ़ने आती है और अब आसानी से अपने बच्चों को भी पढ़ा-लिखा रही हैं. कोई भी समस्या हो या योजनाओं की जानकारी हो आसानी से मोबाइल का उपयोग कर जान लेती है. ये महिलाएं भी मान रही है कि डिजिटल साक्षर होने के बाद जीवन में भारी बदलाव आया है. अब घर बैठे ही ऑनलाइन बिजनेस भी कर रही है. इससे इनके परिवार को भी आर्थिक मजबूती मिल रही है।
कंप्यूटर युग में समय के साथ ई-साक्षर होना जरूरी हो रहा है. जानकारियों के अभाव में मुंगेली की महिलाएं पिछड़ रही थी लेकिन अब जानकारी मिलने के बाद आगे बढ़ रही हैं. ट्रेनिंग दे रही भारती दुबे ने बताया कि बुजुर्ग महिलाओं में भी सीखने की ललक यहां दिखती है. अब ये तेजी से कंप्यूटर, मोबाइल और लैपटॉप उपयोग कर रही हैं।
error: Content is protected !!
Exit mobile version