April 13, 2025

रायपुर के कई मुहल्ले पीलिया की चपेट में, 3 की मौत : अब जाकर टूटी अफसरों की नींद

raipur_hospital_202035_135315
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई वार्डों में दूषित पानी के चलते रहवासी पीलिया के चपेट में हैं। कुछ ऐसा ही कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के दलदल सिवनी में 250 लोग पीलिया की चपेट में आ गए और तीन लोगों की मौत गई हैं। अब जाकर नगर निगम के अधिकारियों की नींद टूटी हैं । रहवासियों के मुताबिक़ यहां नालियों से होकर गुजरी पाइप लाइन को बदलने के लिए निगम के अफसरों ने कोई कदम नहीं उठाया। अमृत मिशन के तहत लीकेज पाइप लाइन को बदला जाना था। यहां घरों में गंदा पानी आने की शिकायत कोई नया मामला नहीं है।

यहां लोग करीब पांच साल से गंदा पानी पीने को मजबूर है। निगम के अधिकारियों के पास शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ी, पर निगम के अधिकारियों की छोड़िए, जनप्रतिनिधियों तक की दिल नहीं पसीजा। आखिकार इस बार 250 लोगों को पीलिया ने चपेट में ले लिया। सिर्फ दलदल सिवनी में 5000 हजार से अधिक लोगों के घर नल से गंदा पानी पहुंच रहा है।
दलदल सिवनी में बुधवार को महापौर एजाज ढेबर और निगम के अधिकारी पहुंचे थे। वार्डवासियों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।
लोगों ने उन्हें बताया कि नालियों की सफाई तक नहीं होती। नल का पानी पीने को लोग डर रहे हैं। दहशत में हैं कि कहीं वे भी पीलिया की चपेट में न आ जाएं। दो माह पूर्व भी नल से गंदा पानी आने की शिकायत आयुक्त से की गई थी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। महापौर ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालियों से गुजरी पाइप लाइन बदली जाए। बहरहाल यह हालात अन्य मुहल्लों में भी निर्मित होती दिख रही है।
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version