December 26, 2024

छत्तीसगढ़ के इस गांव में बन रहे 10-15 लाख दिए, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में होंगे समर्पित…

DIYA

दुर्ग/जांजगीर चांपा। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरे देश में 22 जनवरी 2024 को दूसरी दिवाली मनाने की तैयारी की जा रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल बना हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित एक गांव में कुम्हार परिवार एक बार फिर दिये और कलश बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. दिया वाले गांव नाम से प्रसिद्ध ग्राम सिरसा खुर्द में लगभग 10 से 15 लाख दिए बनाए जा रहे हैं. ये दिए और कलश दुर्ग के साथ-साथ पूरे प्रदेश और अयोध्या तक सप्लाई किए जाएंगे.

दिया बनाने वाले श्यामलाल कुंभकार ने बताया कि यहां 200 कुम्हार परिवार रहते हैं. अभी वर्तमान में यहां ऐसा माहौल है, जैसा हर साल दीवाली में देखने को मिलता है. जब हर घर में चाक घूमने लगता है, आग धधंकती रहती है, वैसा ही माहौल इस समय पूरी बस्ती में देखने को मिल रहा हैं. हर घर के पुरुष, महिला, बच्चे सभी दिया बनाने में व्यस्त हैं.

8 लाख दिए बनाए जा रहे
कुम्हार ने बताया कि अयोध्या समेत प्रदेश के कोने-कोने से हिंदुत्ववादी और सामाजिक संगठनों से दिए का ऑर्डर मिल रहा हैं. अब तक कुल 7 से 8 लाख दिए सप्लाई कर दिए गए हैं और अभी 8 लाख दिए और बन रहे हैं, जिसको 15 जनवरी तक तैयार करके भेजना है. 22 जनवरी के पहले 21 जनवरी तक मार्केट के लिए भी दिये बन रहे हैं. इस समय दिया के साथ ही लगभग 1लाख कलश की भी मांग है.

कुम्हारों के पास दीवाली जैसा ऑर्डर
श्यामलाल कुंभकार ने बताया कि आमतौर पर दिवाली के बाद सभी कुम्हार गुल्लक और गर्मी के लिए मटकी बनाते हैं. लेकिन इस समय दिये का ऑर्डर इतना ज्यादा है कि सभी कुम्हार परिवार दिया बनाने में लगे हुए हैं. सभी कुम्हार परिवार के पास दिवाली जैसा ही ऑर्डर है. उन्होंने बताया कि इस बात की खुशी हैं कि अयोध्या के राम मंदिर और उत्सव में उनका दिया जगमगाने वाला है.

error: Content is protected !!