लता मंगेशकर की बिल्डिंग में मिले कोरोना के 11 केस, BMC ने सील की इमारत
मुंबई। पेडर रोड स्थित प्रभु कुंज बिल्डिंग में कोरोना के 11 केस मिलने के बाद मुंबई महानगरपालिका के अधिकारीयों ने इसे सील कर दिया. ये वही बिल्डिंग है जिसमें स्वर-कोकिला लता मंगेशकर और आशा भोसले रहती हैं. कुछ ही वर्षों पर पहले आशा इस बिल्डिंग को छोड़कर लोअर परेल के एक आलीशान फ्लैट में रहने चली गईं थी. बताया जा रहा है कि इन दिनों वो लोनावाला में रह रही हैं. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वर्तमान में लता इस बिल्डिंग में हैं या नहीं. यहां कई वरिष्ठ नागरिक रहते हैं और इसी के चलते बीएमसी ने इसे सील करना ही सही समझा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना से पहले आशा भोसले प्रभु कुंज (Prabhu Kunj) बिल्डिंग में अक्सर आया-जाया करती थी. वहीं लता मंगेशकर अब भी यही रहती हैं. ये इमारत काफी मशहूर हैं और मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर से करीब है.
सोसाइटी के एक रहिवासी ने बताया कि उन्हें कई सारे फोन कॉल्स आ रहे हैं और पूछा जा रहा है कि क्या ये बिल्डिंग सील कर दी गई है? एक नागरिक के तौर पर वो सभी भरपूर सुरक्षा का पालन कर रहे हैं. कोरोना काल में गणपति त्योहार को भी मद्देनजर रखते हुए इसे सील कर दिया गया।