April 11, 2025

छत्तीसगढ़ में मिले 115 नए कोरोना मरीज, इलाज के दौरान 1 की मौत

covid-ert
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़  में कोरोना संक्रमण के साथ ही अब मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में मंगलवार को 115 नए मरीज मिले हैं इसके साथ ही 170 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। वहीं 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।

आज मिले नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 5731 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 4114 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 1588 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है।

आज जो नए 115 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 50, कोण्डागांव से 23, बिलासपुर से 08, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया व नारायणपुर से 05-05, कांकेर से 04, दंतेवाड़ा व जांजगीर-चांपा से 03-03, बीजापुर, दुर्ग व बलरामपुर से 02-02, बस्तर, सुकमा व सरगुजा से 01-01 मरीज शामिल हैं।

इसके साथ ही इलाज के लिए भर्ती रायपुर के भाठागांव निवासी कोरोना संक्रमित एक 72 वर्षीय महिला की मेकाहारा में मौत हो गई। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version