March 28, 2024

रायपुर में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, DKS में भी वायरस की एंट्री, 3 मरीज मिले संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्तार तेज़ी से होता दिख रहा हैं। आज राजधानी रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भी कोरोना की एंट्री हो गई है।  आज यहां पर 3 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। तीनों मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। तीनों का कुछ दिनों से डीकेएस में इलाज चल रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीज गरियाबंद, दुर्ग और रायगढ़ निवासी है।  लक्षण के आधार पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।  बता दें कि रायपुर में आज 12 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की पहचान की गई। 

इससे पहले दोपहर को 9 नए मरीज सामने आए थे. नए मरीज सिमरन सिटी मठपुरैना 1, बेबीलोन होटल से 2 कर्मचारी, फूल चौक बिरगांव, अभनपुर बेंद्री में व श्रीनगर से 1-1 और बाक़ी 3 अर्बन से पाये गए. संक्रमित लोगों में एक डॉक्टर, एक कॉस्टेबल, एक होटल कर्मचारी, गृहिणी शामिल हैं। 

डीकेएस हॉस्पिटल के उप अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि ये तीनों मरीज़ दुर्ग गरियाबंद और रायगढ़ के हैं. जिनका इलाज प्लास्टिक सर्जरी विभाग में चल रहा था. इनमें लक्षण को देखते हुए कोरोना जांच के लिए सैंपल को भेजा गया था. पॉज़िटिव मिलने के बाद इन तीनों मरीज़ों को मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल शिफ़्ट कर दिया गया है. 

फिलहाल इन मरीज़ों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर सैम्पल लेने का कार्य जारी है। बता दें कि राजधानी में अब तक कुल 504 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 233 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राजधानी में अभी 271 सक्रिय मरीज है. कोरोना से रायपुर में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!