April 25, 2024

छत्तीसगढ़ में मिले 121 नए कोरोना पॉजिटिव…संक्रमितों की संख्या 2255 …बेमेतरा शहर में मिला पहला मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार दूसरे दिन भी 100 से ऊपर चढ़ा है। आज देर शाम तक 121 नये कोरोना मरीज सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा 39 नए मरीज कोरबा से मिले हैं, जबकि जांजगीर चांपा में आज भी 21 मरीज मिले हैं। 


इससे पहले शनिवार को जांजगीर से 25 नये कोरोना संक्रमित मिले थे। राजधानी रायपुर रायपुर की बात करें तो यहां 17 नये केस सामने आये हैं, बलौदाबाजार में भी कोरोना का आंकड़ा 17 है। अन्य जिलों की बात करें तो जशपुर से 16, राजनांदगांव से 14, गरियाबंद से 4, दुर्ग से 3, रायगढ़, बेमेतरा और कांकेर से 2-2, सरगुजा और बलरामपुर से 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं।


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2255 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं, जबकि प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 841 हैं। आज 53 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 1421 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

error: Content is protected !!