December 22, 2024

15 ट्रांसजेंडर बने आरक्षक : छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, 2259 पदों पर हो रही सीधी भर्ती…

police

रायपुर।  छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. 2259 पदों पर हुई भर्ती के लिए अलग-अलग जिलों के परिणाम जारी किया गया है. इस भर्ती परीक्षा में 15 ट्रांसजेंडर भी चयनित हुए हैं. पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम में 15 ट्रांसजेंडर का चयन हुआ है. परीक्षा परीणाम के बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है.

मितवा ग्रुप संचालक विद्या राजपूत ने बताया कि पुलिस भर्ती में शामिल प्रतिभागियों ने दुनिया को संदेश दिया है. उन्हें अपने हुनर दिखाने का मौका मिले, तो स्त्री और पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती हैं. वह भी सम्मान से जिंदगी जीने के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर को समाज में कलंक माने जाने के कारण वे परिवार और समाज से बहिष्कृत रहे हैं. वह पूरी तरह से समाज, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जीवन में प्रतिभागी होने से वंचित रहे हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दिन रात मेहनत कर छत्तीसगढ़ पुलिस में 15 ट्रांसजेंडर फिजिकल और लिखित परीक्षा पास कर पुलिस के लिए चयनित हुए हैं.

कृषि टांडी ने बताया कि पुलिस में चयन होने से वे बहुत खुश हैं. उनके पास कोई शब्द ही नहीं है. इस खुशी को कैसे व्यक्त करूं. मैं और मेरे सभी साथियों ने परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की. यह हमारे लिए ऐसा अवसर था, जिससे हमारी जिंदगी बदल सकती थी. इसलिए सबने दिन-रात मेहनत की.

धमतरी से चयनित कोमल साहू ने कहा कि यह ऐसी खबर है जिस पर अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है. मैने कभी नहीं सोचा था की इज्जत और सम्मान की नौकरी मिलेगी. 15 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के चयनित होने पर समाज और मितवा समिति ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ने छत्तीसगढ़ सरकार और गृह मंत्री का धन्यवाद किया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version