छत्तीसगढ़ में 159 नए कोरोना मरीज मिले, एक्टिव केस की संख्या 1608
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का मामला रोजाना उछाल ले रहा है। रविवार को भी अभी तक 159 नए मरीजों की पहचान हुई है । वहीं 117 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। आज भी रायपुर जिलें में सर्वाधिक मरीज सामने आये हैं।
आज जो नए मरीज मिले हैं उन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 5407 हो गया है। जिनमें अब तक कुल 3775 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा वर्तमान में 1608 मरीज सक्रिय हैं। जबकि प्रदेश में कोरोना से अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है।आज जो नए 159 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 36, सरगुजा से 26, बस्तर से 25, कोरबा से 14, दुर्ग से 08, बलौदाबाजार व कांकेर से 07-07, बेमेतरा से 06, दंतेवाड़ा से 05, कोण्डागांव, नारायणपुर, बिलासपुर व जांजगीर-चांपा से 04-04, राजनांदगांव से 03, कोरिया से 02, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, बलरामपुर से 01-01 मरीज शामिल हैं।