December 26, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 175 नए मरीज मिले, 1 की मौत

corona_test2

प्रतीकात्मक फोटो

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 175 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 285 मरीजों के ठीक होने के बाद आज उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इधऱ आज भी इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत हो गई। 


इनके साथ ही प्रदेश मे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 8775 हो गया है। जिनमें अब तक प्रदेश में 5921 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2803 हो गई है। वहीं अब तक प्रदेश में 51 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।


आज जो नए 175 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 93, राजनांदगांव से 21, दुर्ग से 13, कोण्डागांव से 09, बिलासपुर से 08, जांजगीर-चांपा व बलौदाबाजार से 04-04, कांकेर व नारायणपुर से 03-03, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा से 02-02, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर व जशपुर से 01-01 मरीज शामिल है। 

error: Content is protected !!