रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘हमर छत्तीसगढ़ हा आज 20 बछर के हो गे. सब्बो छत्तीसगढ़वासी ला बहुत बधाई. हम सबो झन मिल जुर के पुरखा मन के सपना ला साकार करबो. नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो.’
हमर छत्तीसगढ़ हा आज 20 बछर के हो गे। सब्बो छत्तीसगढ़वासी ला बहुत बधाई।