December 24, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले, स्वाइन फ्लू से बुजुर्ग महिला की मौत

coronasuside-332

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं. वहीं कुल 23 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 94 पहुंच गई है. वहीं स्वाइन फ्लू से 65 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हुई है.

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, 13 फरवरी को सक्ति में 5, दुर्ग और जांजगीर में 4-4 और कांकेर से 2 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई है. वहीं रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर और बस्तर से 1-1 नए मरीज मिले हैं.

वहीं स्वाइन फ्लू से 65 वर्षीय सेंदरी के रिवर व्यू काॅलोनी की रहने वाली बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. स्वाइन फ्लू से मौत के बात स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बिलासपुर में अलर्ट भी जारी किया गया है. बता दें कि सर्दी खांसी से ग्रसित बुजुर्ग महिला का अपोलो हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ा.

error: Content is protected !!