April 5, 2025

छत्तीसगढ़ में 229 नए कोरोना मरीज मिले, दो की मौत

Image1s5v
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 229 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 197 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद आज उन्हें कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। वहीं आज भी इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। इन मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 48 हो गया है। 

अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8515 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 5636 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। वहीं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2831 है।आज जो नए 229 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 98, राजनांदगांव से 59, बिलासपुर से 15, बलौदाबाजार से 14, दुर्ग से 13, सूरजपुर से 09, कोण्डागांव से 04, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़ व बस्तर से 03-03, धमतरी से 02, कबीरधाम, कोरबा व सरगुजा से 01-01 शामिल हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version