November 23, 2024

छत्तीसगढ़ में 230 नए कोरोना मरीज मिले, राजधानी में 70 संक्रमित

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज कुल 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई हैं। वहीं 116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज ही डिस्चार्ज भी हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 5968 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1709 है।


सूबे में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है। आज भी कोरोना मरीजों की संख्या 230 के करीब पहुंच गयी है।  राजधानी रायपुर में आज भी 70 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिसमें एक ही इलाके से 20 से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आये हैं। 

भाठागांव में 21 कोरोना मरीज आज मिले हैं, खास बात ये है कि उनमें से 12 मरीज एक ही कोरोना पॉजेटिव मरीज के संपर्क में आने से हुए हैं। आज संक्रमित हुए 70 मरीजों में ज्यादातर गृहणियां हैं, वहीं 4 आईटीबीपी कैंप से भी पॉजिटिव आये हैं।परेशान करने की बात ये है कि आज जो पॉजिटिव केस आये हैं, उनमें अधिकांश लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। 

error: Content is protected !!