December 27, 2024

राजधानी में फिर मिले 26 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 300 के पास

corona-9

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तेज़ी से कोरोना के हॉट स्पॉट में तब्दील होता जा रहा है। आज फिर अभी तक 26 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नए संक्रमितों को मिलाकर रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 723 पहुंच गई है। 314 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। 


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी के कटोरा तालाब, बूढ़ा तालाब, वीआईपी रोड, सीएम हाउस,  लोधीपारा पंडरी, भाठागांव, तेलीबांधा, नयापारा अभनपुर के साथ-साथ राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले सदर बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। 


आज जो नए मरीज की पहचान की गई है उनमें पुलिस कर्मी, ड्राइवर 112, गृहिणी सहित छात्र और व्यापारी शामिल हैं. इन सभी की भर्ती कोविड अस्पताल में की जा रही है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version