March 14, 2025

छत्तीसगढ़ में मिले 29 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 2400 के पार

IMG_20200522_215549

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज शाम तक 29 नये मरीज सामने आये हैं। राजधानी में पुलिस इंस्पेक्टर के परिवार के तीन कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद रायगढ़, जांजगीर, सरगुजा और बलरामपुर से भी कई नये मरीज सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 5 नये कोरोना मरीज रायगढ़ से, 6 मरीज जांजगीर में, 6 मरीज सरगुजा में और 9 नये मरीज बलरामपुर में मिले हैं।


सूबे में अब कुल एक्टिव केस जहां 800 से ज्यादा हो गये हैं, तो वहीं कुल मरीजों का आंकड़ा भी अब 2400 के पार पहुंच गया है। इससे पहले आज रायपुर में पुलिस इंस्पेक्टर के परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद पूरे थाने को सील कर दिया गया है, वहीं TI समेत सभी पुलिसकर्मियों को 14 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गयाहै।  

error: Content is protected !!