April 13, 2025

छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 40 नए कोरोना पॉजिटिव, मुंगेली में 30 मरीज

corona_test
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को फिर एक ही दिन में समाचार लिखे जाने तक 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं।  सिर्फ मुंगेली जिले में ही 30 केस की पुष्टि हुई है. वहीं कांकेर 3, धमतरी से 2, रायपुर, कोरिया, राजनांदगांव, बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1 मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 225 है। 

जानकारी के मुताबिक, मुंगेली जिले में संक्रमित पाए गए ग्रामीण प्रवासी मजदूर हैं. जिन्हें जिले के क्वांरटाइन सेंटर में रखा गया है. 30 मरीजों में से बाघामुड़ा गांव में 6, छाता 4, खैरा 4, मोहडण्डा 2, रामपुर 7, टेरहाधौंरा 7 मरीज मिले हैं. जिले के सबसे पहले मरीज रामपुर में मिलने के बाद जिले के 17 गांवों को सील किया गया था, उन्हीं गांवों में नए मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं मुंगेली नगर पालिका के महाराणा प्रताप वार्ड के पेंडारा कापा में शनिवार को 5 मरीज मिले थे. बता दें कि जिले में अब तक कुल 43 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। 


मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि 40 प्रवासी श्रमिक आगरा से आए थे. उन्हीं में से 30 का एक ग्रुप पाॅजिटिव पाया गया है. सभी 30 प्रवासी श्रमिक क्वारेंटाइन सेंटर में हैं. कार्यवाही करने के लिए 7 टीम बनाई गई है. हमने बड़ी संख्या में सैम्पल परीक्षण के लिए भेजा है तो सैम्पल का रिपोर्ट आना स्वाभाविक है. घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होनें लोगों से अपील है कि लाॅकडाउन का पालन करते हुए घर में ही रहे, बाहर न निकल कर प्रशासन को सहयोग करें व स्वयं को सुरक्षित रखें।  

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version