December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 451 नए मरीज मिले, 13 लोगों की मौत

coronavirus_artwork-spl

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर तेज़ी से फ़ैल रहा हैं।संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी चौंकाने वाला आने लगा है।  आज एक दिन में सबसे अधिक 13 लोगों की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हुई है।  आज हुई मौतों की संख्या ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शुक्रवार देर शाम तक 451 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीँ 199 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं।  

आज मिले नए 451 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 142, दुर्ग 59, रायगढ़ व कोरबा 37-37, बस्तर 22, बिलासपुर 20, राजनांदगांव 18, जांजगीर-चांपा 15, कांकेर 13, नारायणपुर 12, बेमेतरा व कोण्डागांव 11-11, कोरिया 9, बालोद 8, गरियाबंद व कबीरधाम 7-7, महासमुंद 5, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर व अन्य राज्य से 3-3 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है। 


कोरोना वायरस से मरने वालों में बीजापुर निवासी 35 वर्षीय पुरुष, रायपुर के चंगोराभांटा निवासी 47 वर्षीय पुरुष, भिलाई के आमदी नगर निवासी 63 वर्षीय महिला, रायपुर के श्याम नगर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, तेलीबांधा निवासी 65 वर्षीय पुरुष, कटोरा तालाब निवासी 70 वर्षीय महिला, भिलाई के पावर हाउस निवासी 65 वर्षीय महिला, रायपुर के गांधी नगर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, पुरानी बस्ती निवासी 40 वर्षीय पुरुष, अभनपुर निवासी 38 वर्षीय महिला, बंजारी रोड़ निवासी 50 वर्षीय पुरुष, टांटीबंध निवासी 65 वर्षीय पुरुष और सुंदर नगर निवासी 53 वर्षीय पुरुष शामिल है. 

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार 481 पहुंच गई है. जिसमें से 4 हजार 494 सक्रिय मरीज है. इस महामारी से 9 हजार 857 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए है. प्रदेश में अब तक 130 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है.  

error: Content is protected !!
Exit mobile version