December 26, 2024

छत्तीसगढ़ में मिले 46 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1398, राज्य में अब तक 6 की मौत

corona_test

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार ऊंचाई की तरफ अग्रसर है।  गुरुवार को राज्य में 46 नए मरीजों की पहचान की गई।  जो 46 नए मरीज मिले हैं उनमें कोरबा जिले से 18, जांजगीर से 14, बिलासपुर से 05, राजनांदगांव से 03 के साथ ही जशपुर और रायगढ़ से 02-02, जगदलपुर- कोण्डागांव से 01-01 नए मरीज मिलें हैं। 

इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1398 हो गई है।  वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 971 पर पहुंच गई है। जबकि 427 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना से अब तक राज्य 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 

error: Content is protected !!