January 9, 2025

छत्तीसगढ़ में 46 नए संक्रमितों की पहचान : राजधानी में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव

covid

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शाम तक फिर से 15 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सूबे में अभी तक 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है।  जिनमें  रायपुर से 15, कोरबा से 11, कोरिया से 6, बिलासपुर से 5, सरगुजा से 4, जांजगीर-चांपा से 3, रायगढ़ से 2 मरीज मिले हैं।  पॉजिटिव पाए गए मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है।  वहीं 52 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।  


राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 182636 (RTPCR-173830 + TrueNat-8806) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3207 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2578 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद घर जा चुके हैं. जबकि प्रदेश में 615 मरीज सक्रिय हैं। 

error: Content is protected !!