April 14, 2025

देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 48,916 नए मरीज, 757 की मौत

coronavirus_update
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  देश कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  अब तक पूरे देश में देश के कुछ राज्यों में एक दिन के कोरोना के रिकॉर्ड नए केस मिले हैं।  देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,916 नए मरीज पाए गए हैं।  वहीं 757 मरीजों की मौत हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 लाख 36 हजार 861 हो गई है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या 31 हजार 358 तक जा पहुंची है. 

देश के अन्य राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. सबसे पहले पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां अब तक 5,3973 लोग कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं. राज्य में 1,290 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.  

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट काफी बढ़ गया है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,0771 तक जा पहुंची है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,348 तक जा पहुंची है.  

तेलंगाना में 5,2466 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 455 तक जा पहुंचा है.  

राजस्थान में 3,4178 संक्रमित और 602 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में 1,99749 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं 3,320 लोगों की मौत हो चुकी है.  

मध्य प्रदेश में 2,6210 लोगों कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 791 हो चुकी है.  

दिल्ली में 1,28389 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक 3,777 लोगों की इस महामारी की वजह से जान जा चुकी है.  

बिहार में 33,926 लोग कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. यहां भी तेजी से महामारी फैली है. राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत हो चुकी है.  झारखंड में 7493 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 70 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.  

उत्तराखंड में 5445 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 60 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 

छत्तीसगढ़ में 6731 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 36 लोगों कूी मौत कोरोना की वजह से हुई है.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version