पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64,531 नए मामले, 1092 मौतें
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,67,274 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 52,889 तक जा पहुंचा है.
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 64,531 नए मामले सामने आए. इसके अलावा देश में 1092 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के 6,76,514 सक्रिय मामले हैं. वहीं 20,37,871 लोग संक्रमण से ठीक चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार (18 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग मंगलवार को की गई.