November 16, 2024

छत्तीसगढ़ में 65 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राजधानी में सर्वाधिक 13 मामले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को शाम तक 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। संक्रमितों में रायपुर से 13, जगदलपुर से 12, नारायणपुर से 10, राजनांदगांव से 8, दुर्ग से 5, दंतेवाड़ा से 4, कोरबा से 3, बेमेतरा, सरगुजा, कोरिया से 2-2, बालोद, गरियाबंद, सुकमा, कांकेर से 1-1 मरीज मिले हैं।  आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है।  मंगलवार देर रात को कुल नए 11 (नारायणपुर से 7 एवं सरगुजा 4) कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी।  वहीं 107 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्च किये गए।  


राज्य  में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 191938 (RTPCR-181893+TrueNat-10045) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3491 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2835 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए तथा 642 मरीज एक्टिव हैं।  

error: Content is protected !!